सरकारी नौकरी का झांसा देकर करता था अवैध लेन-देन, पुलिस ने दबोचा
रायपुर: बैंक खातों के जरिए लाखों रुपये की हेराफेरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मकरंदा मेहर (41 वर्ष) लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाता और फिर उन खातों का अवैध लेन-देन के लिए इस्तेमाल करता था।
प्रकरण तब सामने आया जब गुलशन विश्वकर्मा नामक व्यक्ति को फेडरल बैंक से 26 फरवरी 2025 को एक नोटिस प्राप्त हुआ। बैंक में पूछताछ करने पर पता चला कि उसके खाते से 15.24 लाख रुपये का लेन-देन हो चुका है, जबकि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी।

जांच में सामने आया कि आरोपी ने मुकेश नेताम नामक व्यक्ति के नाम से भी खाता खुलवाया था और दोनों खातों के जरिए संदिग्ध लेन-देन किया। शिकायत पर आजाद चौक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
-
नाम: मकरंदा मेहर
-
उम्र: 41 वर्ष
-
स्थायी पता: ग्राम मालीमुण्डा, थाना बेलपाड़ा, जिला बलांगीर, ओडिशा
-
वर्तमान पता: पुजार नगर, टिकरापारा, थाना कोतवाली, रायपुर
पुलिस अब आरोपी के अपराध नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी हुई है।