
भिलाई में पारिवारिक विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, शव को खेत में जलाकर किया गया था गायब
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक पारिवारिक विवाद दिल दहला देने वाली वारदात में बदल गया, जहां बेटी, दामाद और मां ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पीड़िता का दावा है कि मृतक ने पहले भी गंभीर अपराध किया था। यह मामला कानून, नैतिकता और मानसिक तनाव की जटिल परतों को उजागर करता है।
भिलाई। भिलाई के पॉवर हाउस क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें उसकी पत्नी, बेटी और दामाद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, 6 अप्रैल की रात रॉकी लांजेवार शराब के नशे में पत्नी और बेटी के साथ झगड़ रहा था, जिसके बाद झगड़ा इतना बढ़ा कि उसने कथित रूप से बेटी से गलत तरीके से पेश आने की कोशिश की।
बेटी और दामाद ने मिलकर रॉड से हमला कर रॉकी को मार डाला। इसके बाद मां की मदद से शव को साड़ी में लपेटकर मेटाडोर गाड़ी से खेत ले जाया गया और वहां मिट्टी तेल डालकर जला दिया गया। दो दिन बाद अधजली लाश बरामद हुई, जिसकी पहचान टैटू के ज़रिए हुई।
पुलिस ने त्रिनयन एप के जरिए घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज की जांच की और पाया कि एक ट्रक घटना वाली जगह की ओर गया था। जांच में पुष्टि हुई कि वाहन दामाद दुल्यांश का था, जिससे हत्या की पूरी साजिश का खुलासा हुआ।
रॉकी लांजेवार पूर्व में अपनी ही बेटी से दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका था और हाल ही में बाहर आया था। यही उसकी हत्या की कथित वजह भी बनी। हालांकि, इस घटनाक्रम में नैतिक और कानूनी दोनों ही दृष्टिकोणों से गंभीर प्रश्न उठते हैं।