- किशोर न्याय बोर्ड में पेश किए गए दोनों नाबालिग
- चुराए जेवर नाबालिग ने पिता की दुकान में रखवाए गिरवी
- पुलिस ने दुकान संचालक पिता को भी किया गिरफ्तार
भिलाई। शिक्षक कॉलोनी में हुए 8 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए अब उस दुकान की जांच शुरू कर दी है, जहां चुराए गए सोने के बिस्किट गिरवी रखे गए थे। पुलिस को संदेह है कि यह पहली बार नहीं है जब नाबालिगों ने इस तरह की चोरी की हो, और संभवतः दुकान मालिक को पहले से जानकारी रही हो।
छावनी पुलिस अब संतोष दुलानी की दुकान के लेन-देन का रिकॉर्ड खंगाल रही है और CCTV फुटेज की भी जांच कर रही है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि चोरी में और कोई शामिल था या नहीं।
स्थानीय निवासियों में चिंता:
घटना के बाद कॉलोनी में रहने वाले लोगों में डर और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने और बाहर के लोगों की आवाजाही पर नजर रखने की मांग की है।
परिवार पर भी सवाल:
घर के अंदर से चोरी की साजिश रचने वाले नाबालिग परिजनों ने इस घटना से परिवार की साख पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग को मोबाइल गेम्स और महंगे शौक पालने की आदत थी, जिसकी पूर्ति के लिए उसने यह कदम उठाया।