
-
वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बदला मौसम
-
दुर्ग में तापमान 38.6°C, बना प्रदेश का सबसे गर्म जिला
-
रायपुर में बादल छाने और हवाएं चलने की संभावना
छत्तीसगढ़ में अप्रैल की गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश देखने को मिली। हालांकि, इन बदलावों के बावजूद दुर्ग प्रदेश का सबसे गर्म जिला बना रहा, जहां दिन का तापमान 38.6°C रिकॉर्ड हुआ।
रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक आंधी और बारिश की संभावना जताई है। खासकर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, जगदलपुर, कांकेर, कोरिया, बेमेतरा और बालोद में हल्की बारिश के आसार हैं।
कृषि पर असर: मौसम के इस बदलाव का असर किसानों पर भी पड़ सकता है। कई जगहों पर गेहूं और चना की कटाई चल रही है, ऐसे में हल्की बारिश से फसल प्रभावित हो सकती है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी: डॉक्टरों ने बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार और एलर्जी जैसी बीमारियों के बढ़ने की आशंका जताई है। लोगों को सुबह-शाम के समय सावधानी बरतने और बच्चों-बुजुर्गों को ठंडी हवाओं से बचाने की सलाह दी गई है।
IMD की भविष्यवाणी: मौसम विभाग का कहना है कि 20 अप्रैल तक मौसम अस्थिर बना रहेगा। इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में फिर से वृद्धि हो सकती है।