
- नेवई डैम और बालाजी नगर में एक साथ छापेमारी
- दो अलग-अलग वाहनों से बरामद हुआ भारी मात्रा में गांजा
- विकलांग स्कूटी और लग्जरी कार से कर रहे थे सप्लाई
दुर्ग जिले में गांजा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। नेवई और खुर्सीपार थाना क्षेत्रों में पुलिस ने एक के बाद एक कई छापे मारकर भारी मात्रा में गांजा, कैश और वाहन जब्त किए हैं। कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। जब्त माल की कुल कीमत करीब 2.85 लाख रुपये आंकी गई है।
दुर्ग। जिले की नेवई पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के व्यापार में लिप्त आरोपियों पर जोरदार कार्रवाई करते हुए 2.85 लाख रुपये से अधिक का गांजा, नगदी और वाहन बरामद किया है। यह कार्रवाई प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी और थाना प्रभारी राहुल बंसल के निर्देशन में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि नेवई डैम के पास कुछ लोग गांजे की डील करने वाले हैं। एएसआई राजेश देवांगन ने टीम के साथ मौके पर घेराबंदी की और शाम को दो संदिग्धों को गांजा सप्लाई करते रंगे हाथों पकड़ लिया।
पहला आरोपी:
राजकुमार ठाकुर (53), निवासी बीआरपी कॉलोनी, मरोदा — विकलांग स्कूटी CG 07 CG 4499 में 2.172 किग्रा गांजा छिपाकर ला रहा था। कीमत: ₹20,000
साथ ही उसके पास से गांजे की बिक्री की रकम ₹13,500 भी जब्त की गई।
दूसरा आरोपी:
मुकेश मोदी (45), निवासी मैत्री नगर रिसाली — फोर्ड फिगो कार (CG 07 MB 3698) से 13.354 किग्रा गांजा सप्लाई कर रहा था। कीमत: ₹1,30,000
उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला जिससे वह मौके पर ही गांजा तौलकर ग्राहकों को सप्लाई करता था।
खुर्सीपार की कार्रवाई:
खुर्सीपार थाना पुलिस ने श्रीराम जानकी मंदिर, बालाजी नगर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया — नाज परबीन, एम. ईश्वरी, अब्बास खान
इनके पास से 3.061 किग्रा गांजा (कीमत ₹1,60,980), ₹1,480 नकद और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। दुर्ग पुलिस की यह सख्त कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को नई धार दे रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे और ऑपरेशन चलाकर अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने का लक्ष्य है।