
- नवा रायपुर में खुलेगा NIFT का नया परिसर, युवाओं को मिलेगा फैशन शिक्षा में मौका
- जैव अपशिष्ट से बनेगा बायो-सीएनजी, रियायती दरों पर मिलेगी जमीन
- सहकारी चीनी मिलों से होगी शक्कर की खरीद, सहकारिता को मिलेगा बढ़ावा
- BEML को मिलेगी 100 एकड़ जमीन, बनेगा भारी मशीनरी निर्माण संयंत्र
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में युवाओं, व्यापारियों और उद्योगों के लिए कई अहम फैसले लिए गए। परीक्षा फीस वापसी से लेकर छोटे व्यापारियों को टैक्स राहत, फैशन शिक्षा को बढ़ावा और रोजगारपरक उद्योगों की स्थापना तक, राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर लोकहितकारी निर्णयों की झड़ी लगा दी।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रालय महानदी भवन में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के युवाओं, व्यापारियों और औद्योगिक विकास से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए।
🎓 परीक्षा में शामिल छात्रों को मिलेगी फीस वापसी
राज्य सरकार ने PSC, व्यापमं और SSC जैसी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के स्थानीय उम्मीदवारों को राहत देते हुए, परीक्षा या साक्षात्कार में उपस्थित होने पर फीस वापसी का निर्णय लिया है। इससे गंभीर परीक्षार्थियों की भागीदारी बढ़ेगी और अयोग्य अथवा अनावश्यक फॉर्म भरने वालों पर रोक लगेगी, जिससे राज्य की आर्थिक हानि भी कम होगी।
🛍️ छोटे व्यापारियों को टैक्स माफी का तोहफा
10 साल से अधिक पुराने लंबित वैट मामलों में 25 हजार रुपये तक की देनदारी माफ करने का निर्णय लिया गया है। इससे लगभग 40 हजार व्यापारी लाभान्वित होंगे, और मुकदमेबाजी के 62 हजार से अधिक मामलों में कमी आएगी।
👗 नवा रायपुर में NIFT कैंपस को हरी झंडी
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) का नया परिसर नवा रायपुर में बनाया जाएगा। इस परियोजना पर करीब 271.18 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फैशन शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्थान प्रदेश के युवाओं को नई दिशा और रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।
♻️ बायो-सीएनजी संयंत्रों को मिलेगी सरकारी भूमि
राज्य सरकार ने बायो-सीएनजी प्लांट्स को प्रोत्साहन देते हुए, जैव व कृषि अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्रों के लिए रियायती दर पर भूमि आबंटन की अनुमति दी है। यह निर्णय नगर निगमों और नगरीय प्रशासन विभाग को कार्यान्वयन हेतु अधिकृत करता है।
🍬 सहकारी मिलों से होगी शक्कर खरीद
सहकारिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरित की जाने वाली शक्कर की आपूर्ति सहकारी चीनी मिलों से की जाएगी। इसके लिए 37,000 रु./टन की दर तय की गई है।
🏗️ BEML को मिलेगी जमीन, छत्तीसगढ़ में बनेगा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को छत्तीसगढ़ में हैवी मशीनरी निर्माण संयंत्र स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। इसके लिए 100 एकड़ भूमि टोकन दर पर दी जाएगी, जिससे स्थानीय रोजगार और MSME सेक्टर को प्रोत्साहन मिलेगा।