
मोहन नगर थाना व ACCU की संयुक्त छापेमारी में ₹12 लाख की हेरोइन, नगद राशि और मोबाइल बरामद | NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
दुर्ग में पुलिस की सतर्कता और सूचना तंत्र की सक्रियता से एक बड़ी तस्करी की साजिश नाकाम हो गई। पंजाब से आए दो आरोपी भारी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार हुए हैं, जो शहर में नशे का जाल फैलाने की कोशिश कर रहे थे।
दुर्ग। शहर में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। मोहन नगर थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट (ACCU) की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने पंजाब से आए दो तस्करों को रंगे हाथों 150 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत करीब ₹12 लाख आंकी गई है।
इसके साथ ही तस्करों से ₹53,150 नगद और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिन्हें वे नशे की सौदेबाज़ी में इस्तेमाल कर रहे थे।
कब और कहाँ पकड़े गए?
18 अप्रैल को कृषि उपज मंडी, सिकोला भाठा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। वहां मौजूद दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपियों की पहचान:
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरुदेव सिंह बीर्क (54 वर्ष), निवासी जिला फिरोजपुर, पंजाब और राजविंदर सिंह उर्फ लड्डू (32 वर्ष), निवासी जिला अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे हेरोइन को पंजाब से दुर्ग लाकर बेचने की कोशिश कर रहे थे।
कानूनी कार्रवाई:
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इनका संपर्क किन-किन लोगों से था और स्थानीय नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं।
👮 पुलिस की अपील:
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं पर भी नशे का कारोबार या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी सूचना किसी को भी उजागर नहीं की जाएगी।