राहगीरों की तत्परता से समय पर बचाई गई जान, गंभीर चोटें नहीं आईं — कीचड़ भरे गड्ढे में पलटी कार
बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया जब लोहंडीगुड़ा में पदस्थ नायब तहसीलदार खुशबू नेताम की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। गड्ढे में पलटी कार में वे अकेली थीं, लेकिन राहगीरों की सतर्कता और मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बालोद। सोमवार सुबह बालोद-दुर्ग मार्ग पर पड़कीभाट गांव के पास एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब नायब तहसीलदार खुशबू नेताम की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कीचड़ भरे गड्ढे में पलट गई। गनीमत रही कि समय पर पहुंचे राहगीरों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। खुशबू नेताम, जो वर्तमान में जगदलपुर के लोहंडीगुड़ा में पदस्थ हैं, अवकाश पर अपने गांव अरौद आई हुई थीं। वे अपनी मां को बालोद छोड़कर लौट रही थीं, तभी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक अन्य वाहन को बचाने की कोशिश में उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया।
कार पलटते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला। सौभाग्य से, उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया।