
भिलाई के केनरा बैंक में 111 खातों में मिले साइबर फ्रॉड के पैसे, पुलिस कर रही जांच; पूर्व में कर्नाटक बैंक में भी उजागर हुआ था बड़ा मामला
छत्तीसगढ़ के भिलाई में केनरा बैंक के 111 खातों में 87 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन का मामला सामने आया है। बैंक मैनेजर की शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह राशि साइबर ठगी के जरिए इन खातों में पहुंचाई गई थी।
भिलाई। शहर के वैशाली नगर क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक में एक बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है। बैंक के ऑडिट के दौरान 111 ऐसे खातों की पहचान हुई है, जिनमें कुल 87 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन दर्ज हुए हैं। मामले की जानकारी मिलने पर बैंक प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचित किया।
केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक रघुवीर सिंह सिंगोदिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड के माध्यम से यह धनराशि विभिन्न खातों में ट्रांसफर की गई है। फिलहाल, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन खातों से 22 लाख रुपये होल्ड कर लिए हैं। यह राशि तभी रिलीज की जाएगी जब यह प्रमाणित हो जाएगा कि लेन-देन वैध था। थाना प्रभारी अमित अंदानी ने बताया कि सभी खाता धारकों से पूछताछ की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है। जांच में सहयोग न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जनवरी 2025 में दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में कर्नाटक बैंक की शाखा से जुड़े 111 खातों में लगभग 86.33 लाख रुपये के फर्जी ट्रांजैक्शन सामने आए थे। उस मामले में भी पुलिस ने कई युवाओं को गिरफ्तार किया था और गृह मंत्रालय के पोर्टल से जांच जारी है।