
तीन युवकों ने बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार, कान, गले और नाक से उतारे गहने; सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बुजुर्ग महिला से नकली पिस्टल की नोंक पर गहनों की लूट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और घेराबंदी के जरिए गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों आरोपी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके के निवासी हैं। इन्होंने सुनसान जगह देख महिला को डराया और 20 हजार रुपए से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवर छीनकर फरार हो गए थे।
17 अप्रैल, दोपहर करीब 12 बजे बोरेंदा गांव में एक बुजुर्ग महिला अकेली जा रही थी। तभी स्कूटी पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। उन्होंने नकली पिस्टल दिखाकर महिला को डराया और कान के टॉप्स, गले की चांदी की माला और नाक की सोने की फुल्ली लूटकर भाग निकले।
20 हजार से अधिक की लूट:
लूटपाट की कुल कीमत करीब 20 हजार रुपए आंकी गई। घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
तेज़ एक्शन में पुलिस:
दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर थाना रानीतरई और ACCU टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव और आस-पास के रास्तों के सभी CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपियों की स्कूटी और चेहरों की पहचान हुई।
फुटेज से गिरफ्तारी तक:
पुलिस ने महिला से आरोपियों की शिनाख्त कराई, फिर घेराबंदी कर तीनों को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया।
सबूत समेत पकड़े गए:
लूटे गए सभी गहने आरोपियों की स्कूटी की डिग्गी में बरामद हुए। नकली पिस्टल भी जब्त की गई है। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।