
- नीरज सिंह पर डंडा और रॉड से किया हमला
- दो नाबालिग समेत कुल सात आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
- घायल युवक अस्पताल में भर्ती, सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। शराब खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर आरोपी भड़क उठे और डंडा-रॉड से युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में 25 अप्रैल की रात एक युवक के साथ बर्बर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एएसपी (सिटी) सुखनंदन राठौर ने बताया कि हरिनगर कातुल बोर्ड निवासी नीरज कुमार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह रात 8 बजे अपने घर के पास टहल रहा था, तभी प्रशांत साहू अपने साथियों जयदीप साहू, विशाल वर्मा, प्रिंस बकला, पीयुष पाण्डेय और दो नाबालिगों के साथ वहां आया।
सभी आरोपियों ने रामनवमी के दौरान हुए पुराने झगड़े का जिक्र करते हुए नीरज से बहस शुरू कर दी। जब नीरज ने पुरानी बातें भुलाने की सलाह दी, तो प्रशांत ने शराब पार्टी के लिए पैसे मांगने लगे। नीरज के इंकार करने पर सभी आरोपियों ने अचानक डंडा और रॉड निकालकर उस पर हमला कर दिया।
गंभीर चोट लगने के बाद नीरज बेहोश हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। नीरज की हालत को देखते हुए पुलिस ने मारपीट और बलवा का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
27 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी इस प्रकार हैं:
- प्रशांत कुमार साहू (18 वर्ष), निवासी हरिनगर, मुस्कान पैलेस के पास, मोहन नगर
- विशाल वर्मा (20 वर्ष), निवासी प्रथम वाहिनी छसबल, टी-4, मोहन नगर
- जयदीप कुमार साहू (20 वर्ष), निवासी प्रथम वाहिनी छसबल, मोहन नगर
- पीयुष पाण्डेय (18 वर्ष), निवासी आशा नगर, मोहन नगर
- प्रिंस बकला (18 वर्ष), निवासी प्रथम वाहिनी छसबल, एच-7, मोहन नगर
- और दो नाबालिग आरोपी
- पुलिस ने सभी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।