
-
देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पोल से भिड़ी
-
स्मृति नगर क्षेत्र में हुई दुर्घटना, पुलिस जांच में जुटी
-
परिजनों में मातम, शवों का आज होगा पोस्टमॉर्टम
भिलाई शहर में सोमवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसे में प्रेमी युगल की जान चली गई। तेज रफ्तार कार का संतुलन मोड़ पर बिगड़ने से वाहन सीधे सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराया। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
भिलाई। भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में प्रेमी युगल की मौत हो गई। घटना अवंतीबाई चौक से कुरुद मार्ग की ओर जाने वाली सड़क पर हुई। मृतकों की पहचान नंदिनी रोड छावनी निवासी आलोक साहू (28) और भिलाई नगर की पूजा प्रसाद (27) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों देर रात कार से घूमने निकले थे। करीब 3 से 4 बजे के बीच जब वे अवंतीबाई चौक से कुरुद की ओर मुड़े, तभी तेज रफ्तार के चलते आलोक का वाहन से नियंत्रण हट गया और कार बीच सड़क पर लगे पोल से जा भिड़ी। भीषण टक्कर के कारण कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सूचना तुरंत डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही स्मृति नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को मर्चुरी में रखवाया गया।
फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम आज किया जाएगा। उधर हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।