
समर वेकेशन की भीड़ का उठा रहा था फायदा, यात्रियों को दे रहा था फर्जी बर्थ
RPF की सतर्कता से खुली पोल, GRP ने किया गिरफ्तार
आरोपी भिलाई का निवासी, कोर्ट ने भेजा जेल
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सारनाथ एक्सप्रेस में एक फर्जी टीटीई अवैध रूप से यात्रियों से वसूली करता पकड़ा गया। भीड़ का फायदा उठाकर वह स्लीपर कोच में यात्रियों को बर्थ आवंटित कर रहा था। RPF की सतर्कता से उसे पेंड्रारोड स्टेशन पर पकड़कर GRP के हवाले कर दिया गया।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से छपरा तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस में एक फर्जी टीटीई यात्रियों से अवैध वसूली करते हुए पकड़ा गया। शनिवार रात हुई इस घटना में आरोपी यात्रियों को स्लीपर कोच में बर्थ दिलाने के नाम पर पैसे वसूल रहा था। समर वेकेशन के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ होने का लाभ उठाते हुए वह खुद को टीटीई बताकर यात्रियों को गुमराह कर रहा था।
घटना उस समय सामने आई जब उसलापुर स्टेशन से रवाना होने के बाद सारनाथ एक्सप्रेस में तैनात RPF की पेट्रोलिंग टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को यात्रियों से पैसे लेते देखा। संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद असली टीटीई रवि कुमार शर्मा को बुलाकर उसकी पहचान करवाई गई, जिसमें सामने आया कि वह रेलवे का अधिकृत कर्मचारी नहीं है।
RPF टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पेंड्रारोड स्टेशन पर उतारा और GRP को सौंप दिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान हामिद हुसैन (36 वर्ष), निवासी जलेबी चौक, भिलाई पावर हाउस, के रूप में हुई। उसने यात्रियों से बर्थ दिलाने के एवज में पैसे वसूलने की बात कबूल की।
GRP ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। रविवार को उसे बिलासपुर GRP थाना लाया गया, जहां से उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान केवल अधिकृत टीटीई से ही संपर्क करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत RPF या GRP को दें।