
खारुन नदी के एनीकेट में नहाते समय हुआ हादसा
SDRF की टीम ने रातभर चलाया सर्च ऑपरेशन
अर्जुन यादव का मिला शव, भूपेश की तलाश तेज
रायपुर में रविवार को पिकनिक मनाने गए दो युवक खारुन नदी के एनीकेट में डूब गए। SDRF की सर्च टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक युवक का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है। हादसे ने दोनों परिवारों में मातम का माहौल बना दिया है।
रायपुर। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पास स्थित खारुन नदी के एनीकेट में रविवार को पिकनिक के दौरान दो युवक पानी में डूब गए। हादसे में अर्जुन यादव (18 वर्ष) का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि भूपेश की तलाश अब भी जारी है। घटना के बाद से दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, अर्जुन यादव निवासी नया रायपुर और भूपेश निवासी लाभांडी अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। सभी नदी में नहाने के लिए उतरे थे, इसी दौरान अर्जुन और भूपेश गहराई में चले गए और डूबने लगे। आसपास मौजूद अन्य युवकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
घटना की सूचना मिलते ही मुजगहन थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। रविवार को अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन प्रभावी ढंग से नहीं चल पाया। सोमवार सुबह से फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया, जिसमें अर्जुन का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
भूपेश की तलाश के लिए SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने नदी किनारे जाने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।