चार महीने में चौहान स्टेट में दूसरी दर्दनाक लिफ्ट दुर्घटना, SDRF ने किया रेस्क्यू, अस्पताल में तोड़ा दम
भिलाई के चंद्रा-मौर्या चौक स्थित चौहान स्टेट में एक बार फिर लापरवाही ने एक जान ले ली। मंगलवार सुबह एक युवक लिफ्ट शाफ्ट में गिर गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीसरी मंजिल पर लिफ्ट का दरवाजा खुला था लेकिन लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी थी। युवक ने जैसे ही लिफ्ट में प्रवेश किया, वह सीधे नीचे गिर गया।
भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित चौहान स्टेट नामक व्यवसायिक इमारत में 29 अप्रैल की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 5 बजे राजा बांदे नामक युवक तीसरी मंजिल पर पहुंचा, जहां लिफ्ट का दरवाजा खुला था लेकिन लिफ्ट नीचे खड़ी थी। अंधेरे और भ्रम के कारण वह दरवाजा खुला देख लिफ्ट में चढ़ने लगा और सीधे नीचे शाफ्ट में गिर गया।
सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रस्सियों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। युवक को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, घायल युवक करीब एक घंटे तक जीवित था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस और SDRF की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह लिफ्ट चौथी मंजिल पर स्थित एक होटल-रेस्टोरेंट के लिए उपयोग होती है, लेकिन मंगलवार को यह ग्राउंड फ्लोर पर रुकी थी और तीसरी मंजिल पर उसका दरवाजा खुला रह गया था। इसी गलती ने जानलेवा रूप ले लिया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि दुर्घटना के कारणों की पुष्टि हो सके। सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि मृतक किसी व्यवसायिक परिसर से जुड़ा नहीं था और इमारत में अचानक ही आ गया था। मृतक राजा बांदे भिलाई के डुंडेरा, सुभाष चौक का निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मरचुरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। पिता से पूछताछ के बाद शव सौंप दिया गया।
गौरतलब है कि चौहान स्टेट में यह चार महीने के भीतर दूसरी लिफ्ट दुर्घटना है। इससे पहले एक नारियल पानी विक्रेता विनय गुप्ता की भी लिफ्ट शाफ्ट में गिरकर मौत हो गई थी, लेकिन उस मामले को “घटना” मानकर फाइल बंद कर दी गई थी।