
बालोद-लोहारा रोड पर गिरे पेड़ से टूटी बिजली लाइन, 5 गांव अंधेरे में; मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया यलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बालोद जिले में तेज आंधी और बारिश के चलते पेड़ व बिजली के खंभे गिर गए, जिससे कई गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। वहीं, धमतरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मंगलवार को मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया। तेज हवाओं के साथ बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बालोद-लोहारा मार्ग पर आंधी के कारण कई पेड़ धराशायी हो गए, जिनमें से कुछ पेड़ों के गिरने से बिजली के दो खंभे भी टूट गए। इससे संबंधित क्षेत्र के करीब 5 गांवों में बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है।
तेज हवा के कारण कई घरों की छतें उड़ गईं, जबकि डौंडी-लोहारा और गुरूर क्षेत्र में जगह-जगह पेड़ों के गिरने की खबरें आई हैं। उधर, धमतरी जिले में बारिश के साथ ओले गिरे हैं, जिससे खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने राज्य के बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, कांकेर, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी दी गई है कि इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज अंधड़ चल सकते हैं और बिजली गिरने की भी संभावना है। प्रशासन की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बहाली और क्षतिग्रस्त संपत्ति के आकलन का कार्य शुरू कर दिया गया है।