
तेज हवाओं ने गिराए पेड़, बोटेनिकल गार्डन का ढांचा कारों पर गिरा, लोग रहे अंदर फंसे; जनजीवन अस्त-व्यस्त
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गुरुवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। तेज अंधड़ और बारिश के चलते कई जगहों पर पेड़ गिर पड़े और शहर की मुख्य सड़कों पर अवरोध पैदा हो गया। कोहका-सूर्या मॉल रोड पर वर्टिकल गार्डन का लोहे का फ्रेम ढहकर चलती कारों पर गिर पड़ा, जिससे अंदर बैठे लोग घंटों तक फंसे रहे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
भिलाई-दुर्ग। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम ने अचानक रुख बदला और दोपहर बाद आंधी के साथ तेज बारिश हुई। दुर्ग शहर में इस बदले मौसम ने कहर बरपाया। कई जगहों पर पेड़ गिर गए और यातायात अवरुद्ध हो गया। सबसे बड़ा हादसा कोहका से सूर्या मॉल रोड पर हुआ, जहां दुर्ग नगर निगम द्वारा बनाए गए वर्टिकल गार्डन का बड़ा हिस्सा तेज हवाओं के कारण उखड़ गया और पुलिया पर गिर पड़ा।
गार्डन का लोहे का भारी-भरकम ढांचा वहां से गुजर रही तीन से चार कारों पर जा गिरा, जिससे कारों के भीतर मौजूद लोग घंटों फंसे रहे। राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से कारों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, जबकि गार्डन के ढांचे को हटाने के लिए क्रेन को मौके पर बुलाया गया।
तेज अंधड़ और बारिश के चलते अन्य जगहों पर भी कई पेड़ और स्ट्रीट लाइट के पोल गिर गए, जिन्हें हटाने में हाईवे पेट्रोलिंग और स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बारिश से तापमान में गिरावट तो आई, लेकिन साथ ही आम जनजीवन प्रभावित हो गया।
मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटे में रायपुर, दुर्ग, धमतरी और आसपास के इलाकों में बिजली चमकने, तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।