
तीन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर पाया गया काबू, ट्रांसफॉर्मर तक आग पहुंचने से रोका गया; चार घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
दुर्ग जिले के भिलाई-3 में स्थित सीएसईबी के विद्युत सब स्टेशन में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरा क्षेत्र धुएं की चपेट में आ गया। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
भिलाई-3 । गुरुवार दोपहर भिलाई-3 में स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CSEB) के विद्युत सब स्टेशन में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में घना काला धुआं फैल गया और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग अग्निशमन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन दमकल वाहन मौके पर रवाना किए।
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें भिलाई-3 थाना से जानकारी मिली थी कि सीएसईबी के ट्रांसफॉर्मर स्टोरेज सेक्शन में आग लगी है। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल अतिरिक्त फायर ब्रिगेड को भी मौके पर भेजा गया। अग्निशमन दल ने फोम और पानी की मदद से आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास शुरू किया।
अग्निशमन टीम प्रभारी भगवती बंजारे, धन्नू यादव और डाला राम के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने कई घंटे तक आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किए। ट्रांसफॉर्मर में मौजूद तेल के कारण धुआं बहुत अधिक था, जिससे दृश्यता शून्य हो गई और काम में बाधा आई।
इसके अतिरिक्त, आग जिस स्थान पर लगी थी, वहां से हाईटेंशन तार गुजर रहे थे, जिससे स्थिति और भी संवेदनशील हो गई थी। फिर भी दमकल कर्मियों की सतर्कता और मेहनत से तीन से चार घंटे के भीतर आग को पूरी तरह बुझा दिया गया और आग को ट्रांसफॉर्मरों तक फैलने से पहले ही रोक लिया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, और एक बड़े हादसे को समय रहते टाल दिया गया।