- दमोह जेल से आरोपी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को प्रोडक्शन वारंट पर लाई गई पुलिस
- फर्जी डिग्री और इलाज से मौतें, अपोलो प्रबंधन पर भी कार्रवाई की तैयारी
- कांग्रेस ने स्वास्थ्य न्याय यात्रा निकालने का किया ऐलान, आज बिलासपुर में प्रदर्शन
दमोह और बिलासपुर में मौत का सौदागर बनकर सामने आया फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेंद्र विक्रमादित्य यादव अब कानून के शिकंजे में है। DM कार्डियोलॉजी की फर्जी डिग्री के आधार पर इलाज कर रहे इस कथित डॉक्टर की लापरवाही से सात लोगों की जान चली गई, जिनमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पं. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल भी शामिल हैं। अब अपोलो अस्पताल प्रबंधन भी जांच के दायरे में है, जिस पर जल्द ही कार्रवाई की संभावना है।
बिलासपुर। फर्जी डिग्री के सहारे वर्षों तक मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले तथाकथित कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जॉन केम को दमोह जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बिलासपुर लाया गया है। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी डॉक्टर के इलाज से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पं. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल भी शामिल हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि नरेंद्र यादव ने DM कार्डियोलॉजी की फर्जी डिग्री के आधार पर अपोलो अस्पताल में सेवाएं दीं। इस दौरान उसने एंजियोप्लास्टी जैसे गंभीर इलाज किए, जबकि उसके पास ऐसा कोई अधिकार नहीं था। मेडिकल काउंसिल में उसका कोई पंजीयन नहीं मिला।
पूर्व अध्यक्ष के पुत्र डॉ. प्रदीप शुक्ल ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2006 में उनके पिता को सांस लेने में तकलीफ के चलते अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन ने तब से लेकर अब तक मरीज की हालत और इलाज को लेकर अस्पष्ट जवाब ही दिए।
मामला सिर्फ लापरवाही नहीं, आपराधिक हत्या:
पुलिस का कहना है कि यह केवल चिकित्सकीय लापरवाही का मामला नहीं, बल्कि पूरी तरह आपराधिक मानव वध की श्रेणी में आता है। डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
एक और मामला सामने आया:
तोरवा निवासी सुरेश डोडेजा ने भी शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पिता भगतराम डोडेजा का इलाज बिना जांच के कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ बताकर इसी फर्जी डॉक्टर ने किया, जिससे उनकी मौत हो गई।
कांग्रेस की न्याय यात्रा:
इस पूरे प्रकरण पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को ‘स्वास्थ्य न्याय यात्रा’ का आयोजन किया है। यह यात्रा अपोलो चौक से नेहरू चौक तक निकाली जाएगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव शामिल होंगे।