कोरकोमा के पास हुआ हादसा, घायलों में कई गंभीर; दो थानों के बीच जांच को लेकर सीमा विवाद
कोरबा से जयपुर जा रही एक यात्री बस रविवार को कोरकोमा क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में करीब 25 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। वहीं, हादसे के बाद पुलिस थानों की सीमा को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है।
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से जयपुर जा रही एक यात्री बस रविवार को कोरकोमा के पास तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कुल 25 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री खुद किसी तरह बस से बाहर निकले, जबकि कई लोग अंदर ही फंसे रह गए।

स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, सुरक्षित यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक बस की व्यवस्था भी की गई।
घटना स्थल करतला और रजगामार थाना क्षेत्र की सीमा पर होने के कारण कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारियों के बीच असमंजस और विवाद की स्थिति बन गई। दोनों थानों के अधिकारी जांच का जिम्मा एक-दूसरे पर डालते नजर आए। हालांकि, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और ड्राइवर का नियंत्रण खोना रहा।