टीवीएस अपाचे बाइक बरामद, सुपेला पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया
भिलाई के सुपेला क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन युवकों और एक अपचारी बालक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बाइक सर्विसिंग सेंटर में गाली-गलौज और मारपीट कर धमकी देते हुए वाहन लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने चोरी की बाइक को बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
भिलाई. सुपेला थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की गंभीर घटना सामने आई, जहां चार युवकों ने भय का माहौल बनाकर एक बाइक सर्विस सेंटर से मोटरसाइकिल चोरी कर ली। प्रार्थी अब्दुल कादिर की रिपोर्ट के अनुसार, 12 मई 2025 को उसका पुत्र अनिकेत अपनी टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-07-LZ-7533) को सर्विसिंग के लिए लाया था। उसी दौरान आरोपी पुष्कर जांगड़े, अमन शाह, सागर शर्मा और एक अपचारी बालक मौके पर पहुँचे और प्रार्थी को डराते-धमकाते हुए गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए बाइक को चुरा कर ले गए।
प्रकरण में सुपेला थाने में अपराध क्रमांक 534/2025 अंतर्गत धारा 307 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सुपेला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की घटना स्वीकार कर ली, जिसके बाद बाइक बरामद कर ली गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को आज 13 मई 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, प्रधान आरक्षक अभय शुक्ला, आरक्षक योगेन्द्र बिलौने, संतोष राय, दुर्गेश राजपूत और सूर्या राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।
- 👤 गिरफ्तार आरोपी:
पुष्कर जांगड़े - अमन शाह
- सागर शर्मा
- एक अपचारी बालक (नाम गोपनीय)
सुपेला पुलिस की तत्परता और सक्रियता से एक संभावित बड़ा अपराध टल गया तथा चोरी की बाइक को समय रहते बरामद किया जा सका।