
सेक्टर-7 की अवैध बस्ती में धड़ल्ले से चल रही थी बिजली चोरी, बीएसपी की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ की सख्त कार्रवाई
भिलाई टाउनशिप में बिजली चोरी के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए बीएसपी प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सेक्टर-7 की अवैध बस्ती में कार्रवाई की। इस दौरान 400 से अधिक घरों की बिजली सप्लाई काट दी गई और करीब 2000 मीटर तार जब्त किया गया। टीम की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया और सड़क पर हंगामा भी खड़ा किया, जिसे पुलिस बल ने नियंत्रित किया।
भिलाई। बिजली चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) ने सख्त कदम उठाते हुए सेक्टर-7 स्थित रेलवे स्टेशन से सटी अवैध बस्ती में बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन विभाग, टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट और पीएचडी विभाग की संयुक्त टीम ने वहां 400 से अधिक घरों के अवैध बिजली कनेक्शन काट दिए और करीब 2000 मीटर तार जब्त किया।
टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 80 से अधिक कर्मचारियों, बीएसपी गार्ड्स और भिलाई नगर थाने से पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था। सबसे पहले, टीम ने इलाके की मुख्य बिजली आपूर्ति को बंद किया, जिससे अवैध रूप से जुड़ी लाइनें निष्क्रिय हो गईं। बिजली बंद होते ही कुछ लोगों ने हंगामा और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
स्थिति बिगड़ने से पहले ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हटाकर टीम को सुरक्षित कार्यवाही जारी रखने में मदद की। इस दौरान कुछ लोगों ने मेन रोड पर चक्काजाम करने की भी कोशिश की।
टीम ने बताया कि लोगों ने बिजली कनेक्शन लेने के लिए जानलेवा तरीके अपनाते हुए, मेन रोड के ऊपर से केबल वायर खींचकर बांस और बल्ली के सहारे अपने घरों तक बिजली पहुंचाई थी। यह व्यवस्था न सिर्फ अवैध थी, बल्कि सड़क पर चलते लोगों की जान के लिए भी खतरा बन चुकी थी। बीएसपी अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और बिजली चोरी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।