
27 साल से फरार आरोपी धराया, आधी रात से पुलिस का तगड़ा एक्शन — हर थाना रहा मुस्तैद
दुर्ग पुलिस ने बीते गुरुवार की रात को अपराधियों के खिलाफ एक ऐसा अभियान चलाया जिसने सालों से फरार वारंटियों की नींद उड़ा दी। “ऑपरेशन विश्वास” नाम से चलाए गए इस अभियान में कुल 235 वारंटियों को धरदबोचा गया, जिसमें 27 साल से लापता आरोपी भी शामिल है।
दुर्ग, 16 मई 2025 | क्राइम डेस्क। “भले ही सालों से छिपते फिरो, कानून से बचना नामुमकिन है” — इस कहावत को हकीकत में बदल दिया है दुर्ग पुलिस ने। जिलेभर में एक साथ चलाए गए ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत पुलिस की 30 टीमों ने गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात अचानक दबिश देना शुरू किया, और जो हाथ आया वो सीधा सलाखों के पीछे पहुंचा।
235 वारंटी पकड़े गए — 204 स्थायी और 31 गिरफ्तारी वारंट तामील हुए। इसमें एक ऐसा आरोपी भी शामिल है जो 27 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन इस बार उसका भाग्य जवाब दे गया।
पुलिस की रणनीति रही सख्त और फुलप्रूफ:
- 30 टीमें गठित की गईं
- 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी जुटे कार्रवाई में
- हर थाना क्षेत्र में दबिश और तलाशी अभियान
- राजपत्रित अधिकारियों ने खुद की निगरानी
- फिंगरप्रिंट और डाटाबेस तैयार किया गया
सभी आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल हुए तो अंजाम गंभीर होगा।
छावनी थाना से विशेष गिरफ्तारी:
छावनी थाना क्षेत्र का एक ऐसा वारंटी जो 27 साल से फरार चल रहा था, आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। इसके अलावा एक गुंडा बदमाश पर जिला बदर का आदेश भी तामील किया गया।
पुलिस की सख्त चेतावनी:
सभी गिरफ्तार वारंटियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी गई — “अपराध छोड़ो, सुधरो, वरना अगली बार सख्त एक्शन से कोई नहीं बच पाएगा।”