
- धमतरी के नगरी ब्लॉक का रहने वाला था मृत किशोर हिमांशु यादव
- परिवार संग घूमने आया था पुरी, मोबाइल लेकर समुद्र की ओर गया था
- SDRF और गोताखोरों ने घंटों चलाया सर्च ऑपरेशन, शव बरामद
ओडिशा के प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी समुद्र तट पर घूमने गया एक 16 वर्षीय किशोर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से परिवार संग पुरी पहुंचा हिमांशु यादव समुद्र में डूब गया। घंटों की तलाश के बाद उसका शव समुद्र से कुछ किलोमीटर दूर बरामद हुआ है।
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक निवासी 16 वर्षीय हिमांशु यादव की ओडिशा के जगन्नाथ पुरी समुद्र तट पर डूबने से मौत हो गई। हिमांशु अपने पिता हेमंत यादव, अन्य परिजनों और स्वच्छता दीदियों के समूह के साथ पुरी घूमने गया था।
घटना मंगलवार की है जब सभी लोग समुद्र किनारे नहाने गए थे। इसी दौरान हिमांशु ने अपनी मां से मोबाइल फोन मांगा और समुद्र की लहरों की ओर बढ़ गया। कुछ देर बाद जब उसकी मां ने मोबाइल वापस लेने के लिए उसे ढूंढा, तो हिमांशु कहीं नहीं मिला।
परिवार ने तुरंत प्रशासन से सहायता मांगी। मौके पर SDRF की टीम और गोताखोरों को बुलाया गया, जिन्होंने समुद्र में घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया। देर शाम हिमांशु का शव पुरी से कुछ किलोमीटर दूर समुद्र तट पर मिला।
शव का पोस्टमार्टम स्थानीय अस्पताल में कराया गया है, जिसके बाद शव को धमतरी के नगरी लाने की तैयारी की जा रही है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।