
रायपुर में एक ही दिन में तीन नए मामले, एक्टिव केस की संख्या हुई चार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रायपुर में एक नर्स समेत तीन नए मरीज मिलने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या पाँच हो गई है, जिनमें से चार मरीज राजधानी से हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक इज़ाफा हुआ है। शनिवार को तीन नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या पाँच हो गई है। इनमें से चार एक्टिव केस रायपुर से हैं।
नए मरीजों में एक 74 वर्षीय पुरुष और एक 42 वर्षीय महिला शामिल हैं। पुरुष टाटीबंद इलाके का निवासी है, जबकि महिला मोवा के प्रेम नगर क्षेत्र की रहने वाली है। इनमें से एक संक्रमित महिला मेकाहारा अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है और दूसरी की पहचान एम्स की ओपीडी में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर सैंपलिंग की प्रक्रिया भी तेज़ कर दी गई है। राजधानी में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता और एहतियात बरतने की अपील की जा रही है।