
रायपुर सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने की आशंका
छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। रायपुर, धमतरी, महासमुंद सहित 10 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शाम तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। दंतेवाड़ा जैसे जिलों में सामान्य से 2700% से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
रायपुर। राज्य में मानसून से पहले ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीती रात से रायपुर में तेज बारिश देखने को मिली, जिससे सुबह का मौसम ठंडा और सुहावना हो गया। वहीं दुर्ग सहित कई क्षेत्रों में भी रुक-रुक कर बारिश जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के लिए प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिनमें रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर और दंतेवाड़ा शामिल हैं। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की संभावना है।
हालांकि विभाग का यह भी अनुमान है कि बीते सप्ताह की तुलना में अब बारिश की गति थोड़ी धीमी हो सकती है। शाम के समय कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसको लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
गौरतलब है कि इस बार मानसून ने अपने सामान्य समय से 16 दिन पहले छत्तीसगढ़ में दस्तक दी है। बीते सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी प्रणालियों के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हुई है। मई महीने में कई जिलों में औसत से कहीं अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिनमें दंतेवाड़ा सबसे आगे है, जहाँ सामान्य से 2788% अधिक वर्षा हुई है।
प्रदेश के कुल 29 जिलों में से 24 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। सिर्फ चार जिलों में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है, जबकि गौरला-पेंड्रा-मरवाही जिले के आँकड़े अभी प्राप्त नहीं हुए हैं।
आज बस्तर संभाग के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में छिटपुट वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार लोगों को सुरक्षित स्थानों में रहने और मौसम की ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।