
नंदनी नगर । थाना नंदनी नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मलपुरीकला में शुक्रवार की रात दो युवकों पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने पहले मोबाइल छीनने की कोशिश की और विरोध करने पर धारदार हथियार और शराब की बोतल से हमला कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अर्जुन साहू निवासी कोहडिया ने थाना नंदनी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मित्र खिलावन पाठक ग्राम गुधेली घूमने आया हुआ था। अर्जुन उसे उसके गांव छोड़ने जा रहा था। दोनों रात लगभग 8 बजे ग्राम मलपुरीकला चौक के पास तालाब किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान मलपुरीकला बस्ती की ओर से भूपेन्द्र धीवर, भोला धीवर, अजय देवदास और पीयूष यादव आए और मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे।
प्रार्थी और खिलावन ने जब इसका विरोध किया तो चारों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। हमले में शराब की बोतल और लोहे की धारदार वस्तु का उपयोग किया गया। घटना के बाद पीड़ितों को घायल अवस्था में इलाज के लिए भेजा गया।
पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की और कुछ ही घंटों के भीतर भूपेन्द्र धीवर (20 वर्ष), भोला धीवर (19 वर्ष) तथा अजय देवदास (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 111/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 3(5) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। मामले की विस्तृत विवेचना जारी है।