
“एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित कैप्सूल और टेबलेट समेत स्कूटी और मोबाइल जब्त
दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत भिलाई में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल और टेबलेट की बिक्री कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 319 नग नशीली टेबलेट, ₹700 नगद, तीन मोबाइल फोन तथा एक स्कूटी जब्त की गई है।
भिलाई । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कातुलबोर्ड स्थित लूक एंड साइन फैमिली सैलून के पास कुछ युवक नशीली दवाएं बेच रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहन नगर थाना क्षेत्र की टीम ने बताए गए हुलिए के आधार पर संतोष चंद्राकर (43), सोमनाथ पांडेय (24), लिंगराज उर्फ सोनू यादव (23) और मनीषा मखीजा (38) को मौके से घेराबंदी कर पकड़ा।
तलाशी में भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त
पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली, तो उनके पास से प्रतिबंधित Spa-Trenkan Plus कैप्सूल की 274 नग गोलियां (35 स्ट्रिप) और Alprazolam की 45 नग टैबलेट (3 स्ट्रिप) बरामद की गईं। इसके अलावा बिक्री से मिली ₹700 नकद राशि, एक एक्टिवा स्कूटी (CG 07 BR 6209) जिसकी कीमत ₹40,000 है, और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि दवा की बिक्री की रकम मनीषा मखीजा के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(ख) और 27(क) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
टीम को सराहना
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह तथा आरक्षक क्रमांक 1464, 887, 1133, 629, और 521 की अहम भूमिका रही।