बाइक सवारों को कुचलने के बाद ड्राइवर मौके से फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें सरिया लोड ट्रेलर ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को कुचल डाला। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब वे रायपुर से लौट रहे थे। मृतक किशोर कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश से छुट्टियां बिताने आया था।
दुर्ग/भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के चरोदा में शनिवार को एक तेज रफ्तार सरिया लोड ट्रेलर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका नाबालिग भतीजा अस्पताल पहुंचने से पहले ही चल बसा। यह हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ जब दोनों रायपुर से फेरी का काम खत्म कर लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार, रायपुर से दुर्ग की ओर आ रहा ट्रेलर (MP 04 HE 9799) जैसे ही चरोदा मिडिल कट के पास पहुंचा, सामने से स्प्लेंडर बाइक (DL 5S CG 6553) आ रही थी। बाइक में सवार थे मोहनीश कुरैशी (18) और उसका 14 वर्षीय भतीजा सोहान कुरैशी। मिडिल कट से बाइक निकालते वक्त ट्रेलर ने उन्हें रौंद दिया। मोहनीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोहान को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। मृतक मोहनीश जामा मस्जिद पावर हाउस, भिलाई में किराए से रहता था और कपड़े बेचने का काम करता था। उसका भतीजा सोहान, मूल निवासी ग्राम अदमपुर, थाना शहपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) है, जो गर्मी की छुट्टियों में चाचा के पास आया था और पहली बार फेरी के लिए साथ गया था।
घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया और बाद में ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रेलर मालिक को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और अब मामले की जांच जारी है।