बिलासपुर में देर रात लगी आग से तेल, कॉस्मेटिक, किराना और कपड़े की दुकानें चपेट में; दमकल ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
बिलासपुर के व्यस्त शनिचरी बाजार में बुधवार रात ढाई बजे भीषण आग लग गई, जिसने पलभर में 22 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घनी बस्ती और तंग गलियों के कारण फायर ब्रिगेड को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे में करीब 50 से 60 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।
बिलासपुर, 5 जून। बिलासपुर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र शनिचरी बाजार में बुधवार रात करीब ढाई बजे अचानक लगी आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया और 22 दुकानें जलकर खाक हो गईं।
तेल, कॉस्मेटिक, किराना और कपड़े जैसी दुकानों में रखे ज्वलनशील सामान के कारण आग ने तेजी से फैलते हुए विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान नंबर 5 और 6 से शुरू हुई आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में आग आसपास की दुकानों में फैल गई।
फायर ब्रिगेड, पुलिस और SDRF की टीमों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां पहले पहुंचीं, लेकिन हालात को देखते हुए अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाए गए।
तंग गलियों और घने बाजार के कारण दमकलकर्मियों को न सिर्फ उपकरणों के साथ पहुंचने में दिक्कत आई, बल्कि आग बुझाने में भी कई बाधाओं का सामना करना पड़ा। नगर सेना के जवानों ने पाइपों के जरिए दूर से पानी की बौछारें मारकर आग को नियंत्रित किया।
घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि प्रशासन ने पूरी जांच के आदेश दिए हैं। बाजार में लगे CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आग लगने के कारणों की पुष्टि की जाएगी। फिलहाल व्यापारी वर्ग में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी और दुःख का माहौल है।