सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग, चोरी के सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को भी पकड़ा गया
भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे की मदद से की गई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।
भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र के लाइट इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विनय गोयल की फैक्ट्री में चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 30 मई की शाम फैक्ट्री बंद होने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
फैक्ट्री संचालक ने 31 मई को ऑफिस पहुंचने पर देखा कि ताला टूटा है और ऑफिस में रखा औजार, पंखा, सीपीयू, स्पीकर समेत कई सामान गायब है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध नजर आया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी दीपक विश्वकर्मा को पकड़ा और पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने यह चोरी अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और नाबालिग के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।