पार्टी के दौरान मारपीट से शुरू हुआ मामला, मोबाइल जांच में मिली अश्लील चैट्स, वीडियो और सौदेबाजी के सबूत; पुलिस ने 5 महिलाओं को किया गिरफ्तार
रायपुर के महादेव घाट इलाके में जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई मारपीट की जांच ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। डीडी नगर पुलिस को युवतियों के मोबाइल से 250 से अधिक लड़कियों के सेक्स रैकेट से जुड़े साक्ष्य मिले हैं। जिसमें अश्लील वीडियो, फोटो और चैट्स के जरिए देह व्यापार की सौदेबाजी के पुख्ता प्रमाण सामने आए हैं।
रायपुर। 4 जून की रात रायपुर के महादेव घाट क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी के दौरान कुछ लड़कों और लड़कियों के बीच मारपीट हुई थी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। शुरुआत में यह एक आपसी विवाद माना गया, लेकिन जब पुलिस ने शिकायतकर्ता लड़कियों के मोबाइल फोन की गहन जांच की, तो देह व्यापार के एक संगठित नेटवर्क का खुलासा हुआ।
डीडी नगर पुलिस के अनुसार, युवतियों के मोबाइल में अश्लील कंटेंट, सौदेबाजी की चैट्स और 250 से ज्यादा लड़कियों के संपर्क नंबर मिले हैं। ये लड़कियां रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और बस्तर जैसे शहरों में सक्रिय थीं। इसमें दिल्ली, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियां भी शामिल हैं।
रविवार को पुलिस ने 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये महिलाएं इवेंट्स, फार्महाउस पार्टियों और पब में एस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में सेक्स रैकेट चला रही थीं।
सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि घटना की शुरुआत गुरुवार को दर्ज एक एफआईआर से हुई थी, जिसमें दो लड़कों के खिलाफ शिकायत की गई थी। बाद में दूसरे पक्ष ने वीडियो साक्ष्य पेश किए, जिससे पूरा घटनाक्रम पलट गया। इसके आधार पर लड़कियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया और उनके मोबाइल को साइबर सेल को सौंपा गया।
जांच में पता चला कि कई युवतियां आउटर कॉलोनियों में किराए के फ्लैट लेकर रुकती थीं और वहीं से गाड़ियों के जरिए पार्टी स्थलों तक पहुंचाई जाती थीं। इन युवतियों का कई हाई-प्रोफाइल कारोबारियों से भी संपर्क था। सौदे के एवज में एक लड़की के लिए 10-10 हजार रुपए तक वसूले जाते थे, साथ ही उनकी यात्रा और ठहरने की पूरी व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जाती थी। पीटा एक्ट के तहत युवतियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, और जल्द ही इस रैकेट के मुख्य सरगनाओं तक पहुँचने की तैयारी में है।