वंदे मातरम् मित्र मंडल के 200 सप्ताह पूर्ण होने पर पुलिस विभाग हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविर
बिलासपुर। पुलिस लाइन बिलासपुर में आयोजित ‘चेतना’ अभियान ने पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा और मानव सेवा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर में लगभग 400 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवारजनों ने भाग लिया। यह आयोजन वंदे मातरम् मित्र मंडल छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा अपनी सेवा यात्रा के 200 सप्ताह पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया।


स्वास्थ्य शिविर में अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सक्रिय सहयोग दिया, जबकि आंखों की जांच की सुविधा टाइटन आई प्लस द्वारा प्रदान की गई। शिविर में हृदय, त्वचा, उदर, स्त्रीरोग, हड्डी, फिजियोथैरेपी, आहार एवं सामान्य रोगों से संबंधित जांचें की गईं।

विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ. एम. पी. सामल (हृदय रोग), डॉ. रश्मि शर्मा (स्त्रीरोग), डॉ. आशीष जायसवाल एवं डॉ. संकेत ठाकरे (स्पाइन और ऑर्थो), डॉ. आकाश गर्ग (उदर रोग), डॉ. भव्या स्वर्णकार (त्वचा रोग), डॉ. मंदार गोकाते (जनरल फिजिशियन), डॉ. विक्रम साहू (फिजियोथैरेपिस्ट विभागाध्यक्ष) और मुख्य डाइटीशियन वी. चम्पा मजूमदार शामिल रहे।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में, पुलिस लाइन स्थित चेतना हॉल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में र. निरी. भूपेंद्र कुमार गुप्ता, निरी. गोपाल सतपथी, निरी. दामोदर मिश्रा, उनि विष्णु यादव, उनि अमृत लाल साहू, सउनि भुनेश राम साहू, प्र. आर. सत्यप्रकाश यादव और म. आर. 275 रीना प्रधान शामिल है।