29 जिलों के 1520 स्कूलों में होंगे पदस्थ, प्रीमियम जिलों से बाहर अधिसूचित और बॉर्डर क्षेत्रों के लिए होगी नियुक्ति
छत्तीसगढ़ के बीएड योग्यता धारक 2000 से अधिक सहायक शिक्षकों को सरकारी नौकरी में फिर से शामिल होने का अवसर मिल रहा है। 17 जून से रायपुर स्थित SCERT में उनकी ओपन काउंसलिंग शुरू होगी, जिसमें उन्हें सहायक शिक्षक विज्ञान (लैब) पद पर समायोजित किया जाएगा। नियुक्ति अधिसूचित और सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कूलों में की जाएगी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के हजारों बीएड पास सहायक शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य सरकार द्वारा 2000 से अधिक बीएड क्वालिफाइड शिक्षकों को एक बार फिर से सरकारी स्कूलों में नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके तहत 17 जून से 26 जून तक SCERT, रायपुर में ओपन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
इन शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (लैब) के रिक्त पदों पर समायोजित किया जाएगा। यह काउंसलिंग 29 जिलों के 103 विकासखंडों के 1520 स्कूलों के लिए होगी। हालांकि, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और जांजगीर जैसे शहरी और सुविधाजनक जिलों को चयन प्रक्रिया से बाहर रखा गया है।
सरकार ने इस बार अधिसूचित और सीमावर्ती ब्लॉकों के स्कूलों को प्राथमिकता में रखते हुए चयन सूची तैयार की है। समायोजन के आदेश जारी होने के सात दिनों के भीतर शिक्षकों को अपने नए विद्यालयों में योगदान देना अनिवार्य होगा।
यह पहल न केवल योग्य शिक्षकों को पुनः अवसर देने की दिशा में एक कदम है, बल्कि दुर्गम और सीमावर्ती क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करेगी।