पुरी गए परिजनों के सूने घर में घुसे आरोपी, अलमारी का लॉकर तोड़कर उड़ाए जेवर और नकदी, पुलिस ने आरोपी साढ़ू को किया गिरफ्तार, साथी फरार
भिलाई के रामनगर इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपने ही साढ़ू के घर में सेंधमारी कर दी। मौका ऐसा चुना जब पूरा परिवार यात्रा पर था। ताला टूटा देख परिजन सन्न रह गए। पुलिस ने जब मामले की परतें खोलीं तो रिश्तेदारी के पीछे छिपा एक अपराध उजागर हुआ। आरोपी की गिरफ्तारी से चोरी की गुत्थी सुलझ गई, लेकिन उसका साथी अभी फरार है।
भिलाई नगर। पुलिस ने रामनगर क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात केवल चोरी नहीं, बल्कि रिश्तों के विश्वास को तोड़ने वाली थी। आरोपी एम. मोहन राव, जो पीड़ित टिकरू महानंद का साढ़ू है, ने अपने बचपन के दोस्त के साथ मिलकर घर में चोरी की साजिश रची थी।
घटना 10 जून की है। टिकरू महानंद अपने परिवार के साथ 8 जून को पुरी (उड़ीसा) गए हुए थे। घर में ताला लगा था। लेकिन 10 जून को दोपहर में जब परिजनों को सूचना मिली कि ताला टूटा हुआ है, तो उनके भतीजे दुर्गेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है, अंदर गोदरेज की अलमारी और लॉकर भी क्षतिग्रस्त थे। ₹11,000 नकद और सोने-चांदी के कीमती जेवरात गायब थे।
थाना वैशाली नगर में तत्काल मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का सामान बेचने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी एम. मोहन राव को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया और बताया कि उसे टिकरू के घर में रखे जेवरों की जानकारी थी।
उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और 10 जून की रात वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके घर से एक बैग में छिपाकर रखे गए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद कर ली है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और उसके साथी की तलाश की जा रही है।
थाना वैशाली नगर पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से इस गंभीर चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्रवासियों ने प्रशंसा की है और भरोसा जताया है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।