घनी आबादी वाले क्षेत्र में लगातार हुए विस्फोट, होटल-लॉज खाली कराए गए; दमकल और SDRF की टीम ने ढाई घंटे में पाया काबू
राजधानी रायपुर के स्टेशन रोड स्थित सत्कार गली में बुधवार रात एक घर में संचालित केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। आग के दौरान हुए धमाकों से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इलाके की घनी आबादी और आसपास होटल-लॉज में ठहरे लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। दमकल और SDRF की टीम ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रायपुर। रायपुर के गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड के पास स्थित सत्कार गली में बुधवार रात एक घर में चल रहे केमिकल गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। रात करीब 9 बजे उठते धुएं और फिर तेज धमाकों से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग लगते ही गोदाम में रखे ज्वलनशील केमिकल के डिब्बों में विस्फोट शुरू हो गए, जिससे आग और भड़कती चली गई।
घटना उस वक्त और गंभीर हो गई जब पास के होटल और लॉज में ठहरे लोग दहशत में बाहर निकलने लगे। तेजी से फैलती आग और धमाकों को देख इलाके की बिजली सप्लाई भी सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियाँ और SDRF की टीम पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को बुलडोजर से दीवारें तोड़नी पड़ीं और फिर सीढ़ी लगाकर भीतर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया गया। पूरी प्रक्रिया में लगभग ढाई घंटे का समय लगा।
गोदाम संचालक संदीप वर्मा ने बताया कि यह गोदाम उनकी कंपनी लक्ष्मी केमिकल का छोटा स्टोर था। मुख्य गोदाम उरला में स्थित है। वे लेबोरेट्री उपयोग के ज्वलनशील केमिकल्स का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस का कहना है कि एक रिहायशी क्षेत्र में इस तरह खतरनाक केमिकल स्टोर करना गंभीर मामला है। जांच इस पहलू पर भी होगी कि क्या गोदाम में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। साथ ही यह भी पता चला है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसके पास वाले मकान में भी ऐसा ही एक और गोदाम संचालित है। फिलहाल आग से गोदाम में रखा सारा सामान और मालवाहक वाहन जलकर राख हो गया है। पुलिस और दमकल विभाग पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।