डीजीपी अरुण देव गौतम के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन, 30 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया नि:शुल्क परीक्षण, दवाइयां व चश्मे वितरित
भिलाई के अग्रसेन भवन सेक्टर-6 में दिनांक 14 जून 2025 को जिला पुलिस बल, सशस्त्र बल, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों एवं उनके परिजनों के लिए मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में कुल 1257 लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श और उपचार सेवाएं प्राप्त कीं। यह आयोजन पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अरुण देव गौतम की प्रेरणा से, वरिष्ठ चिकित्सकों और आईएमए के सहयोग से संभव हो सका।
भिलाई। छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए शनिवार को एक दिवसीय मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन अग्रसेन भवन सेक्टर-6, भिलाई में किया गया। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में भिलाई-दुर्ग क्षेत्र के कुल 30 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विभिन्न रोगों की जांच की और परामर्श दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण देव गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस सेवा में व्यस्त दिनचर्या के चलते स्वास्थ्य की अनदेखी हो जाती है, इसलिए समय-समय पर ऐसे चिकित्सा शिविरों का आयोजन आवश्यक है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील भी की।


आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि पुलिसकर्मियों की 24 घंटे की नौकरी में व्यायाम या संतुलित आहार का समय निकालना कठिन होता है, जिससे अनेक स्वास्थ्य समस्याएं जन्म लेती हैं। यह शिविर इन्हीं समस्याओं की समय पर पहचान और उपचार के उद्देश्य से आयोजित किया गया। एसएसपी विजय अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि इस शिविर की परिकल्पना डीजीपी महोदय की रही, जिसे आईएमए और शहर के वरिष्ठ डॉक्टरों के सहयोग से साकार किया गया।

मंच संचालन एएसपी सुखनंदन राठौर एवं एएसपी अभिषेक झा ने किया। आयोजन की शुरुआत 90 वर्षीय सेवानिवृत्त उप निरीक्षक राम श्रृंगार उपाध्याय के पहले ओपीडी रजिस्ट्रेशन से हुई। उन्होंने 1955 में सेवा में प्रवेश कर 1993 में दुर्ग से सेवानिवृत्त हुए थे। इस अवसर पर आईजी रामगोपाल गर्ग एवं एसएसपी विजय अग्रवाल ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की सूची और सेवाएं:
शिविर में शामिल चिकित्सकों में डॉ. सुधीर गांगेय, डॉ. लीजो डेनियल, डॉ. तिलेश खुसरो, डॉ. सिद्धार्थ पतनवार, डॉ. नीलम जैन, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. शुलभ चंद्राकर, डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. हनीश शर्मा, डॉ. कीर्ति भाटिया, डॉ. श्रेणिक नाहटा, डॉ. आदर्श त्रिवेदी, डॉ. रिधि अरोरा सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे।


इन सभी चिकित्सकों द्वारा मेडिसिन, हृदय, नेत्र, दंत, हड्डी, श्वास, स्त्री रोग, न्यूरो, त्वचा रोग, शल्य चिकित्सा, मूत्ररोग, बच्चों के रोग, ईएनटी और कैंसर की जांच की गई। इस आयोजन में स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लाइफ केयर रिसर्च सेंटर, रूंगटा डेंटल कॉलेज, एवं महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गनाइजेशन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।