- पुलिस ने 8 स्पा सेंटर्स में मारा छापा, 3 में मिली अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि
- 10 युवतियाँ और 3 पुरुष आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिए गए
- एएसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में हुई देर रात कार्रवाई, मॉल से मिले आपत्तिजनक सामान
- पिछले एक महीने में स्मृति नगर क्षेत्र में दूसरी बार स्पा सेंटर पर कार्रवाई
भिलाई के सूर्या मॉल में शनिवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने एक के बाद एक 8 स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की। इनमें से तीन स्पा सेंटर्स में देह व्यापार की गतिविधियां सामने आईं। पुलिस ने मौके से 10 लड़कियों और 3 पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की। यह कार्रवाई लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद की गई।
भिलाई। शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र सूर्या मॉल में संचालित स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने शनिवार रात एक बड़ा अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान तीन स्पा सेंटर्स में देह व्यापार जैसी अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि हुई। पुलिस ने मौके से 10 युवतियों और 3 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया है।

एएसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में स्मृति नगर चौकी सहित अन्य थानों की महिला पुलिस बल ने एक साथ मॉल में 8 स्पा सेंटर्स पर छापा मारा। हालांकि, पहले से सूचना लीक होने की आशंका के चलते कुछ स्पा सेंटर अलर्ट हो गए थे, जिससे केवल 3 ही स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियां सामने आ सकीं।
छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से रजिस्टर, मोबाइल फोन, सीसीटीवी फुटेज और आपत्तिजनक सामग्री भी प्राप्त हुई, जो इस अवैध नेटवर्क के संचालन की पुष्टि करते हैं। पुलिस सभी सबूतों को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने पहले ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था कि जिले में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि नहीं चलनी चाहिए। इसके बावजूद, सूर्या मॉल में 8 स्पा सेंटर्स का संचालन सवालों के घेरे में आ गया है।
इससे पहले भी स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में एक स्पा सेंटर पर कार्रवाई की गई थी, जिसमें स्पा संचालिका और चार ग्राहक गिरफ्तार हुए थे। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में अन्य संदिग्ध स्पा सेंटर्स पर भी कार्रवाई की जाएगी।