राजनांदगांव के मरीज की रायपुर में इलाज के दौरान मौत, पहले से थी लंग्स की बीमारी; कोविड के केस में 23% की दर से इजाफा, अगले 10 दिन में 50 नए मरीज मिलने की आशंका
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 ने दस्तक दे दी है। सोमवार को इस वैरिएंट से संक्रमित एक मरीज की मौत के साथ राज्य में पहली जान गई। मरीज पहले से ही लंग्स से जुड़ी दो गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था, कोविड संक्रमण ने उसकी हालत और बिगाड़ दी।
रायपुर। राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से पहली मौत दर्ज की गई है। मृतक राजनांदगांव निवासी एक बुजुर्ग था, जो डायलिसिस के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। डॉक्टरों को उसमें कोविड के लक्षण नजर आए, जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती गई और आखिरकार सोमवार को मौत हो गई। बताया गया कि मृतक को पहले से लंग्स से जुड़ी दो गंभीर बीमारियां थीं, जिनके चलते उसकी इम्युनिटी पहले ही कमजोर हो चुकी थी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में कुल 118 कोविड संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 42 मरीज केवल बीते 5 दिनों में सामने आए हैं। सोमवार को 10 नए केस मिले, जिनमें रायपुर और बिलासपुर से 3-3, दुर्ग से 2 और सरगुजा व महासमुंद से 1-1 मरीज शामिल हैं।
24 मई को पहला केस, 23 दिन में आंकड़ा 100 के पार
प्रदेश में 24 मई को पहला कोविड पॉजिटिव मरीज मिला था। मात्र 23 दिनों में यह संख्या 100 के पार चली गई। फिलहाल राज्य में 51 एक्टिव केस हैं, जबकि 66 लोग ठीक हो चुके हैं। 41 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, 9 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 1 ICU में भर्ती है।
डेली ग्रोथ रेट 23.1% और रिकवरी रेट 56.41%
आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोविड की दैनिक वृद्धि दर 23.1% है, जबकि रिकवरी रेट 56.41% दर्ज की गई है। यदि यही ट्रेंड बना रहा तो अगले 10 दिनों में राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 167 तक पहुँच सकती है, हालांकि अनुमान है कि इनमें से 96 लोग रिकवर भी हो चुके होंगे। अधिकारियों का कहना है कि घबराने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता ज़रूरी है। मास्क, सैनिटाइज़र और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों को फिर से अपनाना जरूरी हो गया है।