ग्रेहाउंड्स फोर्स का आंध्र के मारेडपल्ली जंगल में ऑपरेशन, केंद्रीय गृहमंत्री शाह के सफाया के दावे को मिली ताकत
छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की सीमा पर स्थित मारेडपल्ली जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 वांछित नक्सली लीडर मारे गए। इनमें 40 लाख के इनामी गजरला रवि, 20 लाख की इनामी और चलपति की पत्नी अरुणा, तथा एक अन्य कैडर शामिल हैं। एनकाउंटर अभी भी जारी है। इस कार्रवाई को लेकर आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम जिले के एसपी ने पुष्टि की है।
छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश। सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम जिले के मारेडपल्ली जंगलों में ग्रेहाउंड्स फोर्स ने 3 कुख्यात नक्सली कमांडरों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
इस कार्रवाई में 40 लाख के इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य गजरला रवि, 20 लाख की इनामी और नक्सली लीडर चलपति की पत्नी अरुणा, तथा एक अन्य नक्सली की मौत हुई है। मुठभेड़ अब भी जारी है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है।
गजरला रवि, जो 2014 से फरार था, ने वर्ष 2012 में बीएसएफ पर हमला कर तीन जवानों की हत्या की थी और हथियार लूट लिए थे। अरुणा, स्पेशल ज़ोनल कमेटी की सक्रिय सदस्य थी और गढ़ के रणनीतिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी।
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्ष 2024 में बस्तर में यह ऐलान किया था कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा। बीते कुछ हफ्तों में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें एक करोड़ के इनामी सुधाकर और 45 लाख के इनामी भास्कर को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। लगातार हो रहे इन ऑपरेशनों से नक्सलियों के नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचा है और सुरक्षाबल अब उनके अंतिम गढ़ों तक पहुंच रहे हैं।