सबसे ज्यादा केस रायपुर में, एक्टिव केस 57; रिकवरी रेट 56.41% पर पहुंचा, JN.1 वैरिएंट से पहली मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। मंगलवार को राज्य में 14 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है। इनमें से 73 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 57 एक्टिव केस फिलहाल इलाजरत हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को रायपुर से 6, दुर्ग से 3, सरगुजा से 3 और बिलासपुर से 2 नए केस सामने आए। प्रदेश में संक्रमण अब 10 जिलों तक फैल चुका है। अकेले रायपुर में 65 मरीज, यानी लगभग 50% केस सामने आए हैं।
पहली मौत से हड़कंप, JN.1 वैरिएंट की पुष्टि
राज्य में सोमवार को कोविड वैरिएंट JN.1 से पहली मौत दर्ज की गई। मृतक राजनांदगांव का निवासी था, जो डायलिसिस के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। लक्षण दिखने पर की गई जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा, प्रशासन सतर्क
24 मई को सामने आए पहले मामले के बाद से 23 दिनों में आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। यानी औसतन प्रतिदिन 5 नए मरीज मिल रहे हैं, वहीं 3 मरीज रोजाना स्वस्थ भी हो रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना की डेली ग्रोथ रेट 23.1% और रिकवरी रेट 56.41% दर्ज की गई है।
प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर
पहली मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। सभी जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। इसमें तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों वर्गों के कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल और आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कराई जा रही है।