भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड इलाके में गैस रिपेयरिंग के नाम पर चल रहा था खतरे से भरा कारोबार, बड़ी दुर्घटना की थी आशंका
दुर्ग के मुख्य बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस ने एक कथित गैस रिपेयरिंग सेंटर पर छापा मारकर अवैध गैस रिफिलिंग के रैकेट का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 80 से अधिक गैस रिफिलिंग कार्ड और 30 से ज्यादा सिलेंडर जब्त किए हैं। इस अवैध संचालन से क्षेत्र में बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी।
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने मंगलवार को शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड क्षेत्र में चल रहे अवैध गैस रिफिलिंग कारोबार का भंडाफोड़ किया। ‘भोले बाबा गैस रिपेयरिंग सेंटर’ के नाम से संचालित इस दुकान में घरेलू सिलेंडरों से छोटे गैस सिलेंडर रिफिल किए जा रहे थे, जिनका उपयोग होटल और गैस चालित वाहनों में किया जा रहा था।

डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मौके से 80 से ज्यादा गैस रिफिलिंग कार्ड और 30 से अधिक घरेलू व व्यवसायिक सिलेंडर जब्त किए गए हैं। दुकान संचालक प्रमोद शाह (45) इस अवैध धंधे को लंबे समय से चला रहा था।
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दबिश दी और मौके से संदिग्ध सिलेंडरों और कार्ड्स को जब्त किया। इस इलाके में बड़ी संख्या में यात्रीगण, सार्वजनिक वाहन और होटल-ढाबे स्थित हैं, जहां इस गैस का अनधिकृत प्रयोग किया जा रहा था।
विशेष बात यह रही कि इस अवैध गतिविधि को ‘गैस रिपेयरिंग’ के नाम पर ढका गया था, जिससे क्षेत्र में संभावित विस्फोट जैसी गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। पुलिस अब आरोपी पर आवश्यक सुरक्षा अधिनियम और सार्वजनिक सुरक्षा कानूनों के तहत कठोर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।