
मेरठ जैसी हैवानियत की पुनरावृत्ति, आरोपी युवक-युवती CCTV में कैद; ट्रंक गोलबाजार से खरीदा, कार की नंबर प्लेट भी बदली
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक युवक की निर्मम हत्या कर शव को सूटकेस में बंद किया गया और सीमेंट से प्लास्टर कर झाड़ियों में फेंक दिया गया। घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई एक पुरानी वीभत्स हत्या की याद दिलाती है। पुलिस ने इस हत्याकांड में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि घटनास्थल से जुटाए गए CCTV फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर जांच जारी है।
रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 सोमवार सुबह एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना का गवाह बनी। झाड़ियों में एक बड़ी लोहे की पेटी में बंद युवक की सड़ी-गली लाश मिली, जिसे पहले सूटकेस में भरकर, फिर उस पर सीमेंट का मोटा लेप चढ़ाकर पेटी में डाल दिया गया था। हत्या की योजना बेहद शातिराना थी। CCTV फुटेज में दिखा कि एक पुरानी अल्टो कार में दो संदिग्ध युवक-युवती ट्रंक को लेकर पहुंचे और उसे सुनसान इलाके में फेंक दिया। एक युवती स्कूटी से कार के आगे-पीछे मंडरा रही थी, जो वारदात में शामिल बताई जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रंक गोलबाजार के पेटीलाइन से खरीदा गया था। दुकानदार शब्बीर के मुताबिक, सुबह-सुबह एक युवक-युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रंक खरीदा, जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दे दी है।
आंकड़ों में छिपी बर्बरता की गंध:
दोपहर बाद पेटी से उठती तेज दुर्गंध ने स्थानीय लोगों को चौकन्ना किया। जब लोगों ने झाड़ियों में जाकर देखा, तो ट्रंक में से सूटकेस फटा हुआ नजर आया और अंदर से फूली हुई लाश दिखी। पुलिस मौके पर पहुंची और जब ट्रंक खोला गया, तो उसका नजारा दिल दहलाने वाला था।
हत्या का तरीका बेहद क्रूर:
फॉरेंसिक विशेषज्ञों के अनुसार, शव को सीमेंट से प्लास्टर इसलिए किया गया था ताकि दुर्गंध न फैले। युवक का गला धारदार हथियार से काटा गया था, और शव को सूटकेस में भरने के लिए उसके हाथ-पैर मोड़कर बांधे गए थे।
वारदात में फर्जी नंबर प्लेट का भी इस्तेमाल:
जिस कार में लाश लाई गई, उस पर लगी नंबर प्लेट CG 04 B-7700 किसी पुरानी सेंट्रो कार की पाई गई है, जबकि कार अल्टो थी। यानी आरोपियों ने फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। कार की पिछली नंबर प्लेट टूटी हुई थी, जिससे पहचान मुश्किल हो।
मेरठ की घटना से मेल:
इस दिल दहला देने वाली घटना ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई हत्या की याद दिला दी, जहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार ड्रम में सीमेंट भरकर छुपा दिया था। वहां भी लाश को बाहर निकालने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय मौके पर पहुंचे और राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, “राज्य में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। कोई सुरक्षित नहीं है, कानून व्यवस्था फेल है। आज राजधानी में इस तरह की नृशंस हत्या हो रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।”
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, ट्रंक विक्रेता की जानकारी और सरहदी जिलों में दर्ज लापता रिपोर्टों के आधार पर मृतक की शिनाख्त में जुटी है। फिलहाल दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इलाके में दहशत का माहौल है और लोग डरे-सहमे हैं।