
चांदनी चौक की ओर तैरती मिली मासूम की लाश, 24 घंटे के भीतर फेंके जाने का शक; पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बूढ़ा तालाब में एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया यह संदेह जताया जा रहा है कि जन्म के तुरंत बाद मासूम को बेरहमी से तालाब में फेंक दिया गया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
रायपुर। शहर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ा तालाब में रविवार को एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की सूचना उस समय मिली जब तालाब के आसपास टहल रहे कुछ लोगों की नजर पानी में तैरते हुए मासूम के शव पर पड़ी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि शव चांदनी चौक की दिशा में तालाब के किनारे मिला। पुलिस को अंदेशा है कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद तालाब में फेंका गया होगा। शव पर मछलियों के काटने या किसी अन्य क्षति के निशान नहीं मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शव 24 घंटे से अधिक पुराना नहीं है।
फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे बच्चे की उम्र, मौत का कारण और अन्य तथ्यों की पुष्टि हो सके। वहीं, पुलिस तालाब के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने यह अमानवीय कृत्य किया। घटना ने एक बार फिर समाज में मासूमों की सुरक्षा और महिलाओं के स्वास्थ्य अधिकारों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो तुरंत थाने को सूचित करें।