
पुलिस और नगर सेवाएं विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तीन दर्जन से अधिक अतिक्रमण हटाए गए, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को किया गया अतिक्रमण मुक्त
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग ने अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 1 जुलाई को भट्टी व नेवई थाना पुलिस के सहयोग से शहर के विभिन्न हिस्सों में सघन अभियान चलाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य आम नागरिकों की सुरक्षा, यातायात की सुचारु व्यवस्था और सार्वजनिक स्थलों की मूल संरचना को सुरक्षित बनाए रखना था।
भिलाई . भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन (इनफोर्समेंट) दल ने 1 जुलाई 2025 को भट्टी एवं नेवई थाना पुलिस की सहायता से अवैध कब्जों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह मुहिम भिलाई शहर के भीड़भाड़ वाले और प्रमुख क्षेत्रों में चलाई गई, जिनमें सिक्स ट्री एवेन्यू, मौर्या चंद्र अंडरब्रिज, सुपेला चौक, सेक्टर-06 और सेक्टर-08 जैसे स्थान प्रमुख रहे।
अभियान के दौरान अतिक्रमण कर रहे ठेलेवाले, दुकानदार और अन्य अवैध कब्जाधारी हटाए गए। मौके से उनकी सामग्री जब्त की गई और पुलिस द्वारा उनका नाम-पता दर्ज किया गया। कुल मिलाकर करीब 36 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए।
इस अभियान में नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ भिलाई नगर पुलिस, भट्टी थाना, नेवई थाना के पुलिसकर्मी, निजी सुरक्षा गार्ड एवं महिला सुरक्षा गार्डों ने सहभागिता निभाई।
अभियान की निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री प्रशांत मिश्रा (टीआई, भिलाई नगर थाना) एवं श्री राजेश साहू (टीआई, भट्टी थाना) द्वारा की गई। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था का जायजा लिया और टीम का नेतृत्व किया।
नगर सेवाएं विभाग ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। विभाग ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों, जैसे अतिक्रमण, दलाली या भूमि पर अनाधिकृत कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।