
छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में यलो अलर्ट, कोरापुट-किरंदुल रेल मार्ग बाधित, दो ट्रेनें रद्द
छत्तीसगढ़ में मानसून का असर तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। रायगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जलभराव के चलते घरों में पानी घुसने की घटनाएं सामने आई हैं, वहीं बस्तर क्षेत्र में लैंडस्लाइड के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार सुबह से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया है। दुर्गा विहार कॉलोनी, विनोबा नगर समेत अन्य इलाकों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB), कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है। अन्य 29 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में मूसलधार बारिश का अनुमान जताया है।
उधर, बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कोरापुट-किरंदुल रेलवे लाइन पर भूस्खलन हो गया। चट्टानों और मिट्टी के ट्रैक पर गिर जाने से रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस कारण किरंदुल-विशाखापट्टनम और हिराखंड एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। रेलवे विभाग द्वारा ट्रैक को साफ कर मार्ग बहाल करने का कार्य जारी है।