महादेव सट्टा घोटाले में वांटेड सौरभ आहूजा जयपुर के फेयरमाउंट होटल में गुपचुप रचा रहा था विवाह, ईडी को भनक लगते ही दबिश, 3 गिरफ्तार
महादेव सट्टा ऐप केस के फरार आरोपी सौरभ आहूजा को पकड़ने बुधवार को जयपुर के होटल फेयरमाउंट में ईडी ने छापा मारा। सौरभ अपनी शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन ईडी की भनक लगते ही वह मंडप छोड़कर फरार हो गया। ईडी ने उसकी दुल्हन समेत तीन अन्य लोगों से पूछताछ की और कुछ को हिरासत में भी लिया।
राजस्थान के जयपुर शहर में बुधवार को महादेव बेटिंग ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। रायपुर से आई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कूकस स्थित फाइव स्टार होटल फेयरमाउंट में छापा मारा। सूचना थी कि महादेव सट्टा केस में वांछित आरोपी सौरभ आहूजा यहां चोरी-छिपे शादी कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम चाहती थी कि विवाह के फेरे पूरे होने के बाद सौरभ को गिरफ्तार किया जाए, लेकिन उसे भनक लग गई और वह होटल से फरार हो गया। हालांकि, तीन अन्य लोगों को मौके से गिरफ्तार कर रायपुर भेज दिया गया है, जिनमें आरोपी प्रणवेंद्र का नाम भी सामने आया है। ईडी ने सौरभ की दुल्हन और वर-वधू पक्ष के कुछ लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन फिलहाल कोई बड़ी जानकारी हाथ नहीं लगी। ईडी की जांच में सामने आया कि भोपाल निवासी सौरभ आहूजा के परिवार ने रायपुर के मुख्य आरोपी की दुबई में हुई शादी में विशेष प्लेन बुक कराने में मदद की थी। इसी नेटवर्क के जरिए महादेव ऐप का संचालन होता था।
पहले भी हो चुकी है जयपुर में छापेमारी
16 अप्रैल को भी महादेव बेटिंग एप से जुड़े मामले में जयपुर में सर्च अभियान चलाया गया था। ईडी ने सोडाला स्थित एपल रेजीडेंसी में ड्राय फ्रूट व्यापारी भरत दाधीच के ठिकाने पर कार्रवाई की थी। उस दौरान देशभर में 60 स्थानों पर एक साथ रेड की गई थी, जिसमें क्रिप्टो करेंसी, शैल कंपनियों, और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े अहम दस्तावेज जब्त किए गए थे।
क्या है महादेव सट्टा घोटाला?
‘महादेव बुक’ एक अवैध ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म है, जो क्रिकेट, फुटबॉल समेत कई खेलों पर सट्टा लगाने की सुविधा देता है। पिछले कुछ वर्षों में इसने पूरे भारत में गहरा नेटवर्क फैला लिया है। ईडी की जांच में सामने आया कि इसके जरिए हर महीने करोड़ों रुपए का अवैध लेन-देन होता है, और कई प्रभावशाली लोग इसमें संलिप्त हैं। ईडी ने पूर्व में इस घोटाले में कई करोड़ों की संपत्तियां जब्त की हैं और दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है।