-
रथयात्रा के दौरान भीड़ में मोबाइल उड़ाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
-
पुलिस ने जब्त किए 16 मोबाइल, कीमत करीब साढ़े चार लाख
-
एक महिला समेत तीन आरोपी हिरासत में, सिविक सेंटर से मिली थी अहम सूचना
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में मोबाइल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। भिलाई नगर पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 16 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। चोरी गई मोबाइल की कुल कीमत करीब 4.55 लाख रुपये आंकी गई है।
भिलाई। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान भारी भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। भिलाई नगर थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 16 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 4 लाख 55 हजार रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई उस समय तेज की गई जब दिनांक 03 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला सिविक सेंटर, भिलाई में मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रही है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसने रथ यात्रा के दिन अपने साथियों बिल्लू नौशाद और सुनील उर्फ रोहित के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की बात स्वीकार की। महिला ने बताया कि उसने चोरी के 14 मोबाइल खुद रखे, जबकि एक-एक मोबाइल अपने दोनों साथियों को दिए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सारे मोबाइल बरामद कर लिए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में भिलाई नगर थाना और एसीसीयू की भूमिका सराहनीय रही।
गिरफ्तार आरोपी:
- सुनील उर्फ रोहित (27 वर्ष)
- बिल्लू नौशाद (36 वर्ष)
- श्रीमती इमला (34 वर्ष), निवासी केम्प-1, छावनी, जिला दुर्ग