जेफ विलियम्स की जगह जुलाई के अंत में संभालेंगे कार्यभार, एप्पल में तीन दशक का अनुभव
मुरादाबाद में जन्मे भारतीय मूल के सबीह खान को टेक्नोलॉजी की अग्रणी कंपनी एप्पल का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में अब एप्पल की आपूर्ति श्रृंखला और वैश्विक संचालन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
नई दिल्ली (ए)। मुरादाबाद में जन्मे और शुरुआती शिक्षा प्राप्त करने वाले सबीह खान ने अब वैश्विक टेक्नोलॉजी जगत में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। उन्हें दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनी एप्पल का नया मुख्य परिचालन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। वे इस महीने के अंत में जेफ विलियम्स का स्थान लेंगे और कंपनी की शीर्ष जिम्मेदारियों को संभालेंगे।
सबीह खान 1995 से एप्पल से जुड़े हुए हैं और पिछले 30 वर्षों में उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों में योगदान दिया है। 2019 में उन्हें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशंस नियुक्त किया गया था, जहाँ वे आपूर्ति श्रृंखला और वैश्विक रणनीति की कमान संभाल रहे थे। 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह ने स्कूली शिक्षा के बाद अपने परिवार के साथ सिंगापुर का रुख किया और वहीं से तकनीकी शिक्षा प्राप्त की।
उनकी नई भूमिका पर एप्पल के वर्तमान सीईओ टिम कुक ने कहा, “सबीह ने एप्पल की आपूर्ति श्रृंखला को अत्याधुनिक बनाने और जटिल वैश्विक चुनौतियों से निपटने में अग्रणी भूमिका निभाई है। हमें विश्वास है कि वे नई जिम्मेदारी को भी बेहतरीन ढंग से निभाएंगे।”
सबीह खान की यह नियुक्ति भारतीय मूल के उन वैश्विक नेताओं की श्रृंखला को और मजबूत करती है जिनमें सत्य नडेला (माइक्रोसॉफ्ट) और सुंदर पिचाई (गूगल) पहले से शामिल हैं। अब सबीह भी उस सूची का अहम नाम बन गए हैं जो भारतीय प्रतिभा की वैश्विक पहचान को और ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं।