Oplus_131072
हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती के मामलों में बढ़ोत्तरी—देवेंद्र यादव बोले, सिर्फ 30-35% मामलों में हो रही कार्रवाई
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने विधानसभा में भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने सरकारी आंकड़ों के सहारे यह साबित किया कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस कार्रवाई बेहद सीमित रह गई है। देवेंद्र ने कहा, “सरकार सुशासन की बात करती है, लेकिन जमीन पर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।”
रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भिलाई के युवा विधायक देवेंद्र यादव ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों और पुलिस की सुस्त कार्रवाई को लेकर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती और चाकूबाजी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और इन अपराधों के विरुद्ध कार्रवाई की दर महज 30 से 35 प्रतिशत तक सीमित है।
विधायक देवेंद्र ने सदन में सवाल रखा कि भाजपा सरकार के बीते दो वर्षों में कितने संगीन अपराध हुए हैं। इसके जवाब में सरकार ने ही जो आंकड़े पेश किए, उन्हें देवेंद्र यादव ने सदन में पढ़कर सुनाया। उन्होंने बताया कि रायपुर में दो वर्षों में 844 संगीन अपराध दर्ज हुए, जिनमें सिर्फ 332 मामलों में गिरफ्तारी हुई। दुर्ग में 2540 मामलों में से 1007 पर ही कार्रवाई हुई, बिलासपुर में 2794 मामलों में 1015 पर, रायगढ़ में 1595 में से 775 और कोरबा में 1620 में से केवल 676 मामलों में कार्रवाई की गई।
देवेंद्र यादव ने साफ तौर पर कहा, “मैं आरोप नहीं लगा रहा, यह सरकार के खुद के आंकड़े हैं जो बता रहे हैं कि भाजपा शासन में अपराधी बेखौफ हैं। पुलिस कार्रवाई कमजोर है, जिससे अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है।”
सदन में भाजपा की ओर से उनके सवालों का कोई सीधा जवाब नहीं आया, और यहां तक कि विरोध करने की भी कोई कोशिश नहीं हुई। सभी विधायक देवेंद्र की बातों को गंभीरता से सुनते रहे।
भिलाई की बच्ची को इंसाफ दिलाने की उठाई मांग
देवेंद्र यादव ने विधानसभा में भिलाई की एक मासूम बच्ची के साथ हुई दुर्घटना का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि स्कूल से लौटते समय खेल से घर जा रही बच्ची को एक कार चालक ने टक्कर मारी। मामले की शिकायत एसपी और आईजी तक पहुंची, जांच समिति भी बनी, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने सवाल किया कि क्या आम नागरिकों को न्याय के लिए इतनी लंबी प्रतीक्षा करनी होगी?